मैं और तुम
हर बार हम बनने को मिलते है,
हमारे अहम से टकरा कर,
हम चकनाचूर हो जाता है,
और इसके अणु पुरे ब्रह्मांड में बिखर जाते है,
एक लम्बे समयांतराल के बाद,
फिर से एक जगह जुड़ने लिए,
मैं और तुम मिलते है,
मगर एक-दूसरे को मिटाने लिए,
और ये सही भी है,
क्योंकि जब तक मैं और तुम ख़त्म नहीं हो जायेंगे,
हम आकार नहीं ले सकेगा,
मैं और तुम बात नहीं करते एक -दूसरे से,
मगर हम बात करना चाहते है,
मैं तुमसे बात इसलिए नहीं करता की,
मैं जनता हूँ, मेरी आवाज़ नहीं पहुँच पाएगी तुम तक,
तुम, मुझसे बात इसलिए नहीं करती की,
तुम चाहती हो की मैं झुकूँ तुम्हारे ज़िद के आगे,
मैं और तुम एक दूसरे से प्यार नहीं करते,
बल्कि नफ़रत करते है इतना,
जितना और कोई नहीं करता,
ना मुझसे, ना तुमसे,
पर फिर भी हम मिलते है,
ताकि एक-दूसरे को जला कर राख कर सकें,
पर अफ़सोस की ऐसा हो नहीं पाता पूरी तरह,
मैं और तुम फिर से बिखर जाते है टुकड़ों में
इसलिए हम नहीं बन पाते। @मनोरंजन
Last Updated on December 7, 2020 by Manoranjan Kumar Tiwari
- मनोरंजन कुमार तिवारी
- उप-संपादक
- सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका
- [email protected]
- फरीदाबाद
2 thoughts on “मनोरंजन कुमार तिवारी की कविता “मैं और तुम””
बहुत सुन्दर
मैं और तुम खत्म हो जाए तो हम बने
जब तक मैं और तुम है ” हम” आकार नहीं लेगा
Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this post and the rest of the site is very good. Kerrie Cly Janik