राजमाता जीजाबाई की 352वीं पुण्यतिथि पर
हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता : विविध आयाम” विषयक अंतरराष्ट्रीय संवाद का आयोजन
17 जून 2025 को शाम 8:40 बजे (भारतीय समय) भारतवर्ष की महान प्रेरणास्त्रोत, मराठा स्वराज्य की शिल्पकार और छत्रपति शिवाजी महाराज की मातृशक्ति राजमाता जीजाबाई की 352वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदी भाषा, साहित्य और पत्रकारिता को समर्पित एक अत्यंत विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025’ की विविध कार्यक्रम श्रृंखला का हिस्सा है, जो 30 मई 2025 से 30 जून 2025 तक हिंदी पत्रकारिता के 200वें वर्ष के सुअवसर पर संचालित हो रहा है।
यह संवाद “हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता : विविध आयाम” विषय पर केंद्रित होगा, जिसमें हिंदी पत्रकारिता के साहित्यिक सरोकार, विमर्श की परंपरा, भाषा का सौंदर्यशास्त्र और साहित्यिक अभिव्यक्ति के नवीन माध्यमों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर आमंत्रित विषय-विशेषज्ञ होंगे वरिष्ठ आलोचक, संपादक एवं शिक्षाविद डॉ. बृजेन्द्र अग्निहोत्री, जो मधुराक्षर पत्रिका के संस्थापक-संपादक हैं तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में सह-आचार्य (हिंदी) के रूप में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह के वैश्विक प्रधान संपादक डॉ. शैलेश शुक्ला द्वारा किया जाएगा।
यह संवाद विशेष रूप से हिंदी पत्रकारिता में साहित्यिक दृष्टि के योगदान, विचारधारा और संवेदना को रेखांकित करेगा, जो समकालीन डिजिटल युग में भी अपनी सशक्त उपस्थिति बनाए हुए है। कार्यक्रम में यह विचार भी प्रमुखता से सामने लाया जाएगा कि किस प्रकार राजमाता जीजाबाई जैसी प्रेरणादायी ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से प्राप्त नारी चेतना आज के साहित्यिक लेखन और पत्रकारिता में दृष्टिगोचर होती है।
कार्यक्रम का आयोजन भारत के साथ-साथ विश्वभर की प्रमुख संस्थाओं और पत्रिकाओं के सहयोग से हो रहा है, जिनमें त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय, डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म, एकलव्य विश्वविद्यालय, अमरावती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, थाईलैंड हिंदी परिषद, और आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन प्रमुख हैं।
साथ ही, सृजन समूह की अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएं — सृजन ऑस्ट्रेलिया, सृजन मॉरीशस, सृजन अमेरिका, सृजन थाईलैंड, सृजन यूरोप, सृजन मलेशिया, सृजन कतर और मधुराक्षर — इस वैश्विक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में मुख्य संयोजक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला, अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. शैलेश शुक्ला, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कल्पना लालजी (संपादक – सृजन मॉरीशस), संयोजक श्री प्रशांत चौबे (संस्थापक – अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन), और सह संयोजकों में डॉ. सोमदत्त काशीनाथ, डॉ. हृदय नारायण तिवारी, प्रो. रतन कुमारी वर्मा, श्री कपिल कुमार, श्री अरुण नामदेव, शालिनी गर्ग आदि जैसे विविध अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं।
मार्गदर्शक के रूप में प्रो. विनोद कुमार मिश्रा और संरक्षक के रूप में प्रो. आशा शुक्ला की भूमिका उल्लेखनीय रहेगी।
इस महोत्सव में भाग लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण लिंक :- https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms और क्यू आर कोड :-
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक – https://tinyurl.com/IHJM2025 और क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है :-
आयोजन से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल लिंक : https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL और क्यू आर कोड :-
व्हाट्सएप चैनल लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029Vakop6x0lwgge8FkKy1v और क्यू आर कोड :-
और व्हाट्सएप समूह लिंक : https://chat.whatsapp.com/KCXWeRI0jUYEhbcywcxyMa और क्यू आर कोड :-
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन तथा अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक-निदेशक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन विश्वस्तरीय स्तर पर हिंदी पत्रकारिता की स्थिति, चुनौतियों और संभावनाओं को एक साथ मंच पर लाकर संवाद, विमर्श और नवाचार की दिशा में एक निर्णायक पहल करेगा। यह आयोजन न केवल हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करता है, बल्कि डिजिटल युग में उसके बदलते स्वरूप को भी वैश्विक विमर्श का हिस्सा बनाता है। यह महीना निश्चित रूप से हिंदी के लिए एक नई जागरूकता, आत्मगौरव और अंतरराष्ट्रीय संवाद का उत्सव सिद्ध होगा।
Last Updated on June 17, 2025 by srijanaustralia
- पूनम चतुर्वेदी शुक्ला
- संस्थापक-निदेशक
- अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन
- [email protected]
- आशियाना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत