न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

शुभा शुक्ला निशा की कविता – ‘नारी’

Spread the love
image_pdfimage_print

जिस स्त्री से जीवन पाते हैं उस पर ही कलंक लगाते हैं
सारे ग़लत काम स्वयं करते और नारी पर ही दोष लगाते हैं
समझ सको तो समझो नारी जिसने तुमपे खुशियां वारी
तुम्हारे जन्म पे मिठाईयां बांटी अपने समय तानो की बौछार ही आंकी
नो महीने गर्भवती रहकर घर सारे काम सम्हाले
पर नारी ने ही सास ननद बन के उसपे ही अत्याचार कर डाले
कैसे जीती और क्योंकर जीती इतने जुल्म वो सहती जाती
बस एक अपने कोख में पलती जिंदगी के लिए हंस जीती जाती
पर वह अपनी किस्मत से हारी जिनकी उंगली उसने कभी ना छोड़ी
आज उन्हीं युवा होती औलादों ने उसकी सारी उम्मीदें तोड़ी
धरती हम सब की माता है जननी भी हमारी जन्मदाता है
मान सम्मान सब करलो उसका उससे ही जीवन आता जाता है
आखिर क्यों होता आया हमेशा से स्त्री पर इतना अत्याचार
क्यों वो सबकुछ सहने पर भी कहलाती बेकार और लाचार
श्रष्टि का संचार उसी से दुनिया औ परिवार उसके सहभाग से
फिर भी क्यों समझी जाती शून्य वो इस पुरुष प्रधान समाज में
मै ये नहीं कहती की नारी जाति की किस्मत ही खराब है
पर जो ना उठा पाए आवाज अपने हक़ में उसकी दुनिया बर्बाद है
बहुत कुछ तो जीत गई इस मान सम्मान की जंग को
पर कुछ अभी भी घुट रहीं पी कर अपमान के दंश को
आज भी कुछ बहने हमारी जिन्दा जलाई जा रही
पल रही कोख में बेटी की आज भी सांसे बुझाई जा रही
नहीं होती सबमें हिम्मत आवाज उठाने की अपने लिए
डर डर के जीती जीवन अपना कोई साथी नहीं सम्हालने के लिए
आदि काल से तो हम नारी कभी भी इतनी कमजोर नही रही
कई महिलाएं वीरता के लिए संपूर्ण विश्व में
मशहूर रही
अंग्रेजो के समय भी देखिए नारी शक्ति का फैला परचम था
लक्ष्मी बाई , सरोजिनी नायडू कस्तूरबा गांधी , विजया लक्ष्मी में कितना दम था
जब हमे भी स्वतंत्र होना था तब हमे घूंघट में कैद किया
और पुरुष वर्ग ने नारी जाति पर जाने क्यों कर आधिपत्य किया
नारी शक्ति है जीवनदायनी उसे अपना अस्तित्व समझना होगा
पुरुषों के आधीन नहीं वो उसे अपना व्यक्तित्व बदलना होगा

शुभा शुक्ला निशा
रायपुर छत्तीसगढ़

Last Updated on January 6, 2021 by srijanaustralia

  • Shubha
  • shukla
  • Sakhi saheli
  • [email protected]
  • Hono 291 Behind krishna kids academy, Sundar nagar, Raipur Chhattisgarh
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!