न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

महिला दिवस काव्य प्रतियोगिता हेतु कविता- सिर्फ औरत ही नहीं मरती/ औरतें ही नहीं निकलती

Spread the love
image_pdfimage_print

(1)

 

सिर्फ औरत ही नहीं मरती

मरती हैं औरतें ही न कई बार!

होता है कइयों और का बलात्कार।

सिल-

पथरकट्टों के छेनियों के

कुंद धार का ठक-ठक

तीव्र प्रहार,

जो उसके जन्म के साल भर बाद हुए थे,

पहली बार वाला है

सिल का बलात्कार,

वैसे आगे..

उसकी आँखों के सामने ही

कई बार नोचेंगे पथरकट्ट उसकी देह।

घर के नए 

दो-तीन अँगनाओं के वास्ते,

जो पिता के रहते ही

उग आए हैं,

कर देते हैं जब

सिल के टुकड़े,

मरती है तब शिला दूसरी दफा।

जन्म पर उबटन पीसने के बाद

जब पीसा जाता 

आखिरी शरीर का अंगराग,

तब फिर होता 

सिल का अंतिम संस्कार। 

खिड़की

अँगुली फँस जाए

कदाचित्

तो सौ टेढ़ व लात सहती,

मरती,

कब्जे पर टिकी, 

दादा के समय की लकड़ी की मूक खिड़की।

एक बंद करता, दूसरा खोलता

गुस्से में

जब बोलचाल पति-पत्नी में

बंद रहता, 

मरती खिड़की तब भी।

बरसात में बंद न हो पाती

तब बसुले के कइयों चोट से,

चीर हरण सहती,

गर्मियों में कड़ी धूप से कुम्हलाकर

जब बचना चाहती 

तो पर्दे सिकोड़ लिए जाते

और सर्दियों में कुनकुनी धूप की 

जब तलब जगती 

तो परदे मढ़ जाते।

कदम-कदम पर

खिड़िकियाँ भी झेलतीं हैं अत्याचार।

चूल्हा-

हाँड़ तोड़ मेहनत के बाद भी 

जब तड़के 

डोल-मैदान से लौटते समय

मुखिया के बाग से 

बहू लाती गीली लकड़ियाँ

तो टूटे छप्पर से

धुँआ बन सुलग उठता है,

दो दिन के ठंडे चूल्हे का हृदय, 

चूल्हा मरता है तब पहली बार।

भूखों/गरीब को न बाँटकर

देगचा उड़ेल दिया जाता घूर पर

लकड़ियों के तीव्र दहन की आड़ में

चटक-चटक कर,

तब

फिर रोता है चूल्हा, फिर मरता है वह।

जरा सी नमक की अधिकता में

ताबड़तोड़ वाक्/ लात प्रहार 

किन्तु 

अत्यंत स्वादिष्ट होने पर भी

प्रशंसा के दो शब्द तक

न निकलता मुँह से, तो

चूल्हे का पुनः होता है शीलहरण,

चूल्हा फिर मरता है तब।

 

(2)

औरतें ही नहीं निकलती

 

निकालते हैं कभी जब

केवल औरतें ही नहीं निकलती घर से!

निकलती है

दरवाजे पर पहली

और आखिरी बार

उसके लिए सजी

आरती के थाल की लाख-लाख दुआएँ,

उसके कथित भाग्यशाली पैरों के साथ 

लाई गई सिन्दूरी खुशियों की छाप,

हर्षोत्सुक उसे निहारती दीवारें

छत, आँगन और ड्योढ़ियों की रौनकें,

सुहाग सेज पर सजी मखमली चादरों की सिलवटें,

रंग-बिरंगी फूलों की भीनी सुवास,

मुँह दिखाई के कर्णफूल की डिबिया,

और सिन्दूर की पुड़िया।

निकल जाती हैं

सास के बक्से से,

एक माँ की

एक माँ को दी गई,

बेटी के खुशियों की गारंटी, बिछिया,

एक माँ का कलेजा-रूप,

बेटी की गलतियाँ ढकने की साड़ियाँ।

ननद-भौजाई की मीठी नोक-झोंक

भाभी-देवर का वात्सल्य, दुलार।

पति-पत्नी का मनुहार।

निकलती हैं

चूड़ियों की खनक,

पायलों की झनक

और खनकती हँसी,

बटुलोई से होकर थालियों का प्यार

ससुर के सुबह की चाय के साथ का अखबार।

और..

निकल जाता है 

घर से घर,

होली, दीवाली का त्योहार।

तब केवल एक औरत का ही तिरस्कार नहीं होता,

होता है तिरस्कार

वर्तमान और भविष्य की

आने वाली बहुओं की आशाओं का,

उजड़ते हैं सपने

खूबसूरत प्यार भरे संसार के,

होता है

अपनी लाडली को दूसरे घर बहू बना

गंगा नहाने की

बेझिझक सनातन संस्कृति

और बाप के भरोसे का बलात्कार,

घर आई लक्ष्मी की उपेक्षा,

ईंट की दीवारों से घिरे स्थान पर

घर नामक विश्वास की हत्या,

आँगन की उम्मीदों का अपहरण।

सुख और शान्ति का होता है 

तब…

मरण,

जब कभी किसी औरत को निकालते हैं घर से।

(स्वरचित/मौलिक/अप्रकाशित)

  ✍ रोहिणी नन्दन मिश्र

पत्राचार:-

नाम- रोहिणी नन्दन मिश्र

गाँव- गजाधरपुर 

पोस्ट- अयाह, इटियाथोक 

जनपद- गोण्डा, उत्तर प्रदेश

पिन कोड- 271202

मो॰/व्हाट्स एप न॰- 9415105425

ई-मेल- [email protected] 

Last Updated on January 16, 2021 by nandanrohini81

  • रोहिणी नन्दन मिश्र
  • सहायक अध्यापक
  • बेसिक शिक्षा परिषद
  • [email protected]
  • गाँव- गजाधरपुर; पोस्ट- अयाह, इटियाथोक; जिला- गोण्डा-उत्तर प्रदेश; पिन कोड- 271202
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!