जिंदगी एक मधुरस का,
भरा प्याला है,
पीना जिसको भी यहाँ,
वही सयाना है।।
लोग चलते हैं कि,
प्याले भी झलक,
जाते हैं,
तुमको चलना है,
तो संभल-संभल के चलो,
झलक न जाए कहीं,
ये लघु जीवन,
तुमको यही बचाना है।।
जिंदगी एक••••••••••प्याला है।
Last Updated on January 15, 2021 by drramprakashsrivastava
- डाॅ•रामप्रकाश श्रीवास्तव
- विभागाध्यक्ष हिन्दी
- दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी
- [email protected]
- Near Bed college shivmandir kadamtala pin 734011, India.