जिंदगी एक मधुरस का प्याला
जिंदगी एक मधुरस का,
भरा प्याला है,
पीना जिसको भी यहाँ,
वही सयाना है।।
लोग चलते हैं कि,
प्याले भी झलक,
जाते हैं,
तुमको चलना है,
तो संभल-संभल के चलो,
झलक न जाए कहीं,
ये लघु जीवन,
तुमको यही बचाना है।।
जिंदगी एक••••••••••प्याला है।