न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

वैक्सीन प्रोसेस पर एक संवाद- कॉफी विथ बॉस

Spread the love
image_pdfimage_print

वैक्सीन प्रोसेस पर एक संवाद
…………….
मे आई कमीन सर । यस
आओ शर्मा कुछ खास सर , गाँव मे वेक्सीनेशन का क्या प्रोसेस रहेगा इस पर डिस्कस करना था यदि सेक्रेट्रिएट से कोई लेटर आ गया तब उसका तत्काल जवाब देना होगा इस हेतु आपसे बात करनी थी। देखो शर्मा अभी हमारा फोकस अर्बन एरिए पर है वह फुलफिल हो जाए तब देखेंगे लेकिन सर गाँव मे भी अभी से प्लान करना होगा पिछली बार प्लस पोलियो में कुछ गाँव छूट गए थे तब विधानसभा में प्रश्न उठ गया साल भर तक सवाल जवाब चलते रहे । हाँ वह तो है । वैसे विधायक जी का क्या रुख है सर ओपनली तो उन्होंने अभी तक कुछ नही कहा है की वैक्सीन पर उनका क्या स्टैंड रहेगा मगर अपने समर्थकों से जरूर कह रहे थे कि गाँव का यदि एक भी आदमी वैक्सीन लगने से छूट गया तो वे “ईंट से ईंट बजा देंगे ” अरे यह तो बड़ा पुराना जुमला है उनका । तुमने पढ़ा नही,पिछली बार विधानसभा में भी जोश में आकर वे ऐसा ही बोल रहे थे तुम्ही बताओ आर्म्स एक्ट के चलते विधानसभा में उनको ईंट कोन ले जाने देगा ।
वेपन्स है वह भी ! खैर छोड़ो ।
अच्छा यह बताओ वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन की क्या व्यवस्था रहेगी उनकी कुछ डिटेल्स आई क्या । हेल्थ वालो ने क्या प्लान किया हे ,कोल्ड चेन कैसे मेंटेन करेंगे सर हेल्थ वालों का एक्यूरेट प्लान तो अभी नही आया है मगर वर्बली जरूर बता रहे थे कि हमे बहुत प्रेक्टिस है वेक्सीनेशन की
” बचपन से पचपन तक ” जैसे अदर वैक्सीन हैंडल करते है वैसे ही इसे भी मैनेज कर लेंगे।
नही नही बी केयर फुल। उनसे कहना इसमें जरा सी भी चूक नही चलेगी “कोल्ड मिन्स कोल्ड ” बहुत फूँक फूँक कर कदम रखना है भाई , हम कुछ नही कर पाएंगे ऊपर से ही सारी मॉनिटरिंग हो रही है। वैक्सीन और आदमी दोनो का टेम्परेचर मेंटेन होना चाहिए ओके सर में आज ही सारी इंस्ट्रक्शन का लेटर तैयार कर ईश्यू करवा देता हूँ ।
सर एक प्वाइंट और। हाँ कहो ।सर ओव्हर वेट वालों के लिए कोई नई गाइड लाइन आई क्या कि, उन्हें एक वैक्सीन लगेंगे या दो “तुम भी कमाल करते हो शर्मा ” यहाँ अभी एक की पूर्ति नही हो रही है और तुम दो पर पहुँच गए बाहर किसी से मत कह देना बेकार, लफड़े में फंस जाओगे सी आर बिगड़ेगी सो अलग।
सॉरी सर आई एम व्हेरी सॉरी, ओके आल राइट, फिर रूरल एरिए के लोगो की तो इम्युनिटी वैसे ही हाई लेवल की रहती है यह हमने लॉक डाउन के दौरान भी देखा ही है इसीलिए गाँव मे कोरोना का असर माईन्युटली ही रहा उन्हें कुछ समय बाद भी प्लान किया जा सकता है ।
अरे हाँ , ग्राम पंचायत से कोई लेटर आया है क्या ? कहाँ सर वे तो आखरी समय मे ही जागते है और फिर यहाँ आकर प्रेशर बनाते है पिछली बार ही गाँव मे वर्षा कम हुई तो यहां आकर हमारा घेराव कर दिया । फिर वे तो वैसे भी अभी किसान आंदोलन में लगे है वैक्सीन की और उनका ध्यान ही कहां है ।
क्या अच्छा हो कि वहीं के लोग यह प्रश्न करने लगे कि जब तक ” यह कृषि बिल वापस नही लिया जाता तब तक हम वैक्सीन नही लगवाएंगे । ”
और तब तक हम लोग वैक्सीन का भी इंतजाम कर लेंगे देख लीजिए सर कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए ।
………………………
रचना पूर्णतः मौलिक अप्रकाशित एवं अप्रसारित ।
सादर प्रकाशनार्थ ।
…….
अनिल गुप्ता
8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
संपर्क- 9039917912

Last Updated on January 16, 2021 by mahakalbhramannews

  • अनिल
  • गुप्ता
  • महाकाल भ्रमण
  • [email protected]
  • 8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!