विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई- पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
दिनांक:17 जनवरी 2021,
समय :- सुबह 11 बजे से (भारत)
अध्यक्ष: प्रो. नीलू गुप्ता, कैलिफोर्निया, अमेरिका
मुख्य अतिथि : प्रो. हितेंद्र मिश्रा, पू.प. विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय, भारत
सान्निध्य: प्रो. विनोद कुमार मिश्र, महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस
विशिष्ट अतिथिगण :
1. श्री हरिहर झा, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
2. डॉ. नूतन पांडेय, दिल्ली, भारत
आमंत्रित कविगण
1. शीतल जैन, सिंगापुर 2. कविराज बाबू, मॉरीशस 3. संजीव शर्मा, भारत 4. झुम्मुन, मॉरीशस 5. अंजलि, मॉरीशस 6. राज हीरामन, मॉरीशस 7. कैलाश, मॉरीशस8. शिक्षा गजाधार, मॉरीशस9. संदीप सिंधवाल, पपुआ न्यू गिनी
सभी सूचनाओं के लिए टेलीग्राम लिंक -https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL फ़ेसबुक लाइव लिंक : https://www.facebook.com/SrijanAustraliaInte nationalEJournal
Last Updated on January 14, 2021 by Manoranjan Kumar Tiwari
5 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”
नमस्कार समस्त गतिविधियाँ मंच पर देखती पढ़ती हूँ विदेशी भूमि पर हिंदी के प्रति लगाव बढ़ावा ख़ूब सराहनीय है । बहुत अच्छा मंच है । प्रबुद्ध लेखक गण है
जुड़ने की इच्छा रखती हूँ ।
yes
nothing
आदरणीय प्रतियोगिता हेतु मैने भी देशभक्ति रचना भेजी थी। लेकिन चयनित लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। कृपया कमियों से अवगत कराये।
सृजन आस्ट्रेलिया द्वारा हिंदी के संवर्धन हेतु निरंतर गतिविधियां एवं प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है जिससे गुणवत्तापूर्ण साहित्य सुधि पाठको तक पहुंचता है। आपका कार्य अभिनन्दनीय है। साधुवाद ।