विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई- पत्रिका द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, का आयोजन 10 जनवरी 2021 को होने जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का संक्षिप्त विवरण:-
तिथि :- 10 जनवरी 2021
समय :- सायं 6 बजे से( भारतीय समयानुसार)
अध्यक्ष : प्रो जी पी प्रसाईं,कुलपति, त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, त्रिपुरा
सान्निध्य : प्रो. विनोद कुमार मिश्र, महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय,मॉरीशस
मुख्य अतिथि : प्रो हरीश अरोड़ा
प्रोफेसर (दूरस्थ शिक्षा)
म गा अ हि विवि, वर्धा
विशिष्ट अतिथि :
1.डॉ नरेंद्र कुमार आर्य
सह प्राध्यापक, बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी
2.श्री नरेश शांडिल्य
प्रख्यात कवि, दिल्ली
3.डॉ करुणाशंकर दुबे
उप निदेशक (सेनि), आकाशवाणी
- श्रीमती कल्पना लालजी
सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया संयोजक,
मॉरीशस

Last Updated on January 5, 2021 by Manoranjan Kumar Tiwari
2 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”
मारीशस में 10 जनवरी को होने वाले सम्मेलन से हम किस प्रकार जोड़ सकते हैं मेरा नाम डॉ अरुण कुमार शास्त्री है कृपया करके बताइए मेरा आपसे प्रार्थना है
How to participate?
What is topic?