न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

महिलाददिवस काव्य प्रप्रतियोगिता

Spread the love
image_pdfimage_print
  1.  

महिला दिवस काव्य प्रतियोगिता हेतु प्रेषित रचनाएँ

 

1.मैं जायदाद क्यूँ

 

फिर देखो

हम नदी के दो किनारे हैं

जब चलना साथ है 

तो इतना आघात क्यूँ

तुम तुम हो तो

मैं मैं क्यूँ नहीं

मैं धरा हूँ तो

तुम गगन क्यूँ नहीं

मैं बनी उल्लास तो

तुम विलास क्यूँ

मैं परछाईं हूँ तुम्हारी

फिर अकेली क्यूँ

तुम एक शख्सियत हो

तो मैं मिल्कियत क्यूँ

तुम एक व्यक्ति हो तो

मैं एक वस्तु क्यूँ 

तुम्हारी गरिमा की वजह हूँ मैं

फिर इतना अहम क्यूँ

तुम मेरी कायनात हो तो

मैं जायदाद क्यूँ

मैं सृष्टि हूँ तो,

तुम वृष्टि बन जाओ

मैं रचना हूँ तो

तुम संरचना बन जाओ

फिर देखो

पतझड भी रिमझिम करेंगे

और बसन्त बौराएगी

संघर्ष की फ्थरीली राह भी

मख़मलों हो जाएगी 

नयी भोर की अगवानी में

संध्या भी गुनगुनाएगी

संध्या भी गुनगुनाएगी 

रचनाकार 

ज्ञानवती सक्सैना

ज्ञान’9414966976

संगठन राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान,जयपुर

पता सुभाष चन्द्र सक्सैना 68/171राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, सांगानेर ,जयपुर राजस्थान

[email protected]

 

 

2.मैं स्त्री हूँ

 

मैं स्त्री हूँ

जग जीतने के लिए

अपने सपनों को वारती हूँ

सौ सौ बार हारती हूँ 

कब कहाँ क्या हारना है

अच्छे से जानती हूँ

तब कहीं जाकर

जग जीतती हूँ

दुनिया की जंग जीतती हूँ

मैं स्त्री हूँ 

अपने सपनों का पोषण करती हूँ

अपनों को तृप्त  रखती हूँ

बहुत कुछ सहन करती हूँ

वहन करती हूँ

मैं डरती हूँ

संभल संभल कर पग धरती हूँ

मैं स्त्री हूँ

कब कहाँ कितना नाचना है

कितना नचाना है

अच्छे से जानती हूँ

कठपुतली नहीं,धुरी हूँ

मैं स्त्री हूँ 

चुप्पी की ताकत को

पहचानती हूँ

छोटीछोटी बातों पर

उलझती नहीं 

बड़ी बात पर बख्शती नहीं

गरजती नहीं,बरसती हूँ

दूरदर्शी हूँ

मैं स्त्री हूँ

मैं स्त्री हूँ

 

कई बार मरती हूँ 

तब कहीं जीती हूँ

कई बार मरती हूँ

तब कहीं,अपनों के

दिलों को जीतती हूँ

जिजीविषा की धनी हूँ

मैं स्त्री हूँ

 

कई बार हारती हूँ

तब कहीं हरा पाती हूँ

कमियों को पीती हूँ

तब कहीं जीती हैूँ

सही वक़्त का इंतज़ार करती हूँ

तूफ़ानों से नौका निकालना

अच्छे से जानती हूँ

ममता,नेह का

समंदर हूँ

मैं स्त्री हूँ

 

मैं सही

तुम ग़लत,फिर भी

अपनों को

ग़लत सिद्ध करने की

गलती कभी नहीं करती

अनुकूल समय का

इंतज़ार करती हूँ

झेलती हूँ कई दंश

मानस हँस हूँ

मैं स्री हूँ

 

संस्कार की चॉक हूँ

घड़ती हूँ

अपनों को,सपनों को

संस्कृति को,सभ्यता को

समाज की नींव को

मैं स्त्री हूँ

जग जीतने के लिए

कई बार हारती हूँ

अपने सपनों को वारती हूँ

मैं स्त्री हूँ

मैं स्त्री हूँ

रचनाकार

ज्ञानवती सक्सैना ‘ ज्ञान’

9414966976

संगठन राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान,जयपुर

पता सुभाष चन्द्र सक्सैना 68/171राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, सांगानेर ,जयपुर राजस्थान

[email protected]

 

 

3.देदीप्यमान लौ हूँ

 

मैं मैं हूँ,

आंगन की रौनक हूँ

फुलवारी की महक हूँ,किलकारी हूँ,

मैं व्यक्ति हूँ, सृष्टि हूँ

अपनों पर करती नेह वृष्टि हूँ

मैं अन्तर्दृष्टि हूँ,समष्टि हूँ

सूक्ष्मदर्शी हूँ, दूरदर्शी हूँ

ममता की मूरत हूँ  

समाज की सूरत हूँ

मैं मैं केवल देह नहीं  

संस्कृति की रूह हूँ

मैं पावन नेह गगरिया हूँ  

मैं सावन मेह बदरिया हूँ

मैं इंसानियत में पगी  

अपनेपन में रंगी

सपनों से लदी 

अपनों में रमी  

मौज हूँ

धड़कता दिल हूँ

आला दिमाग हूँ

राग हूँ, रंग हूँ 

फाग हूँ ,जंग हूँ 

मंजिल हूँ, मझधार हूँ  

मैं जन्नत हूँ,मन्नत हूँ

मैं मैं हूँ  

मैं ख्वाब हूँ, नायाब हूँ

लाजवाब हूँ  

किसी की कायनात हूँ

मैं संस्कार हॅू

सभ्यता का आयाम हूँ

संस्कृति का स्तंभ हूँ 

उत्थानपतन का पैमाना हूँ

मैं दुर्गा हूँ, सरस्वती हूँ

मैं सीता हूँ, सावित्री हूँ

मैं  धरा हूँ, धुरी  हूँ  

मैं शक्ति हूँ, आसक्ति हूँ

मैं सावन की फुहार हूँ ,

घनघोर घटा हूँ

मैं आस्था हूँ ,विश्वास हूँ

मैं उत्साह हूँ, उल्लास हूं  

मैं साधन नहीं साधना हूँ,

आराधना हूँ

ना भोग हूँ, ना भोग्या हूँ

परिपक्व क्षीर निर्झर हूँ

परिवार का गुमान हूँ

ईश्वर का वरदान हूँ

देदीप्यमान लौ हूँ 

देदीप्यमान लौ हूँ 

मैं मैं हूँ 

मैं मैं हूँ

ज्ञानवती सक्सैना ‘ ज्ञान’

9414966976

संगठन राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान,जयपुर

पता सुभाष चन्द्र सक्सैना 68/171राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, सांगानेर ,जयपुर राजस्थान

[email protected]

 

उपर्युक्त तीनों रचनाएँ मेरी मौलिक एवं स्वरचित रचनाएँ हैं

 

ज्ञानवती सक्सैना  ‘ ज्ञान

 

Last Updated on January 21, 2021 by shubhaagya

  • GYAN Vati Saxena
  • Gyanwati Saxena
  • rajasthan
  • [email protected]
  • 68/171pratap nagar housing board सांगानेर pratap nagar housing board सांगानेर Jaipur rajasthan
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!