न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

देश भक्ति काव्य लेखन

Spread the love
image_pdfimage_print

कविता ……
( 1 )

” वीर सपूतों की गाथाएं “

वीर सपूतों की गाथाएं
हमने तुम्हे सुनाई है
बैरी को जिसने सीमा पर
जमकर धूल चटाई है
खड़ा हुआ सरहद पर प्रहरी
आन बान की खातिर
उसको यह मालूम कि मेरा
दुश्मन भी है शातिर
जलियांवाला कांड हुआ
जिसको सीने पर झेला था
दुश्मन की ताकत को हमने
हथ गोलों से तोला था
सीने पर बन्दूक अड़ा
शत्रु को धूल चटाई है
वीर सपूतों की गाथाएं                                 हमने तुम्हे सुनाई हे ।

मातृभूमि की आजादी पर
कितने वीर शहीद हुए
देश प्रेम में प्राण लुटाकर
कितने यहाँ फ़क़ीर हुए
भगतसिंह आजाद उधमसिंह
ने दुश्मन को ठोका था
बिस्मिल और अशफ़ाक खान
ने अंग्रेजों को रोका था
दन दन दन बंदूक चलाकर
दुश्मन फ़ौज मिटाई है
वीर सपूतों की गाथाएं                                     हमने तुम्हे सुनाई है ।

गांधी सुभाष और नेहरू के
सपनो का देश बना भारत
इंदिरा ने रणचंडी बनकर
पावन कर दी जिसकी मूरत
उस लोह पुरुष ने राष्ट्रवाद के
सपने को साकार किया
वीर जवानों के साहस की
शौर्य ध्वजा लहराई है
वीर सपूतों की गाथाएं
हमने तुम्हे सुनाई है ।

कितने सैनिक लड़ते लड़ते
सीमा पर प्राण लुटा बैठे
पर राष्ट्र प्रेम की वेदी पर
झुकने न दिया तिरंगे को
गजनी को पृथ्वी से तोड़ा
सीमा पर दुश्मन को रोका
दहल गया मुम्बई पर हमने
करनी का फल चखा दिया
किसके हैं नापाक इरादे
विश्व राष्ट्र को बता दिया
ध्वस्त किए आतंकी केम्प
सरहद पर धाक जमाई है
वीर सपूतों की गाथाएं
हमने तुम्हे सुनाई है ।
………..
अनिल गुप्ता
8, कोतवाली रोड़ उज्जैन

रचना पूर्णतः मौलिक अप्रकाशित एवं अप्रसारित
……….
नाम- अनिल गुप्ता
पदनाम – प्रधान संपादक
संगठन – महाकाल भ्रमण
पता – 8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
मोबाइल – 9039917912
ईमेल – [email protected]
………………………………..

( 2 )
कविता

” भारत का इतिहास लिखेगें “

आओ मित्रों हम सब मिलकर
भारत का इतिहास लिखेंगे
वीर शहीदों के साहस का
शौर्य और उपमान लिखेंगे
अपनी सुख सुविधा खोकर
हमे आजादी उपहार दिया है
हम कृतज्ञ है उनके शौर्य और
साहस का दिनमान लिखेंगे
वीर शहीदों के सपनो के
भारत का इतिहास लिखेंगे

जिसने अपने हल बक्खर से
धरती की मिट्टी को चीरा
जिसने उन्नत और कौशल से
हरित क्रांति की ज्योत जगाई
जिसने अपने खून पसीने से
हमको रोटी दिलवाई
ऐसे हलधर देव पुरुष की
मेहनत का गुणगान लिखेंगे
जय जवान और जय किसान के
भारत का इतिहास लिखेंगे

कितनी मुश्किल सही वेदना
पर स्वराज अंतस से निकला
आजादी के दीवानों ने
हँसकर श्वेत कफन को ओढ़ा
सबकी खुशियो की खातिर
ले जान हथेली पर निकले
हमे सुरक्षित करने हेतु
हिम चोटी पर जा बैठे
उन वीरों की देशभक्ति पर
भगतसिंह का मान लिखेंगे
जन गण मन की जन्मभूमि पर
भारत का इतिहास लिखेंगे।
………………………….

अनिल गुप्ता
8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
रचना पूर्णतः मौलिक अप्रकाशित एवं अप्रसारित
…….
परिचय-
नाम- अनिल गुप्ता
पदनाम – प्रधान संपादक
संगठन – महाकाल भ्रमण
पता – 8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
मोबाइल – 9039917912
ईमेल – [email protected]

Last Updated on January 12, 2021 by guptamedicose14

  • अनिल
  • गुप्ता
  • महाकाल भ्रमण
  • [email protected]
  • 8,कोतवाली रोड़ उज्जैन(म. प्र .
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!