वो मुझसे नहीं
मेरे बदले हुए
किरदार से डरते हैं।
तूफानों का एहसास
उनको आज भी है,
इसीलिए आने वाले
सैलाबो से डरते हैं।
उनको पता है
बिगड़े हुए वक्त की तरह
जब भी बिगड़ा है
किरदार मेरा
तो हर जुड़ा हुआ
ख्वाब भी टूट कर बिखरा है
किसी टूटी तार की तरह।
वो बहते हुए
मेरे अश्कों को देख कर
आज भी घबरते है,
उन्हें मालूम है
जब-जब ये अश्क बहे है
तो सब कुछ बहा कर ले जाते हैं
किसी तूफान की तरह।
संपर्क : राजीव डोगरा ‘विमल’, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
भाषा अध्यापक, गवर्नमेंट हाई स्कूल,ठाकुरद्वारा, पिन कोड 176029 , ईमेल पता : [email protected],
फोन : 9876777233, 7009313259
Last Updated on November 28, 2020 by srijanaustralia
- राजीव डोगरा 'विमल'
- भाषा अध्यापक
- गवर्नमेंट हाई स्कूल,ठाकुरद्वारा
- [email protected]
- गवर्नमेंट हाई स्कूल,ठाकुरद्वारा। पिन कोड 176029