न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में हिंदी : विविध आयाम’ विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 9 जून 2025 को

2025.06.09 - ऑस्ट्रेलिया में हिंदी - विविध आयाम - रेखा राजवंशी - light
Spread the love
image_pdfimage_print

विशेष रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया में हिंदी : विविध आयाम विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

हिंदी पत्रकारिता के 200वें वर्ष के सुअवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह 2025’ के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया में हिंदी: विविध आयाम विषय पर एक विशेष विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 9 जून 2025, रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष वार्ता का आयोजन 16वें अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस के अवसर पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा के वैश्विक परिदृश्य में संरक्षण, अभिलेखीय दृष्टिकोण और डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से अभिलेखागार की नई संभावनाओं को उजागर करना है।

कार्यक्रम का आयोजन त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (बठिंडा), आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, एकलव्य विश्वविद्यालय (दमोह, मध्य प्रदेश), अमरावती ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन, थाईलैंड हिंदी परिषद, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा सृजन ऑस्ट्रेलिया, सृजन मॉरीशस, सृजन कतर, सृजन मलेशिया, सृजन अमेरिका, सृजन थाईलैंड, सृजन यूरोप और मधुराक्षर जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के सहयोग से किया जा रहा है। यह आयोजन हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा, जो हिंदी पत्रकारिता की विविधता और वैश्विक आयामों को नई दिशा देने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती रेखा राजवंशी को आमंत्रित किया गया है, जो वरिष्ठ लेखिका, साहित्यकार एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय पत्रिका की राष्ट्रीय संयोजक हैं। श्रीमती राजवंशी का हिंदी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के प्रचार-प्रसार, भाषा संरक्षण और सांस्कृतिक समन्वय में उनकी भूमिका को विशेष रूप से सराहा जाता है। उन्होंने हिंदी भाषा को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए साहित्यिक रचनाओं, पत्रकारिता और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर कार्य किया है।

इस कार्यक्रम में वार्ताकार एवं मंच संचालक की भूमिका डॉ. शैलेश शुक्ला निभाएंगे, जो स्वयं वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, साहित्यकार एवं ‘सृजन संसार’ अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह के वैश्विक प्रधान संपादक हैं।

डॉ. शुक्ला के अनुभव और कुशल संचालन में यह संवाद और भी अधिक विचारोत्तेजक एवं संवादात्मक बन जाएगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, पत्रकारिता, साहित्यिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समन्वय के ऐतिहासिक, वर्तमान और भविष्य के परिदृश्य पर विस्तार से विचार-विमर्श करना है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस के संदर्भ में हिंदी भाषा और पत्रकारिता के अभिलेखीय दस्तावेजों के महत्व, संरक्षण और डिजिटलीकरण पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। यह आयोजन डिजिटल युग में हिंदी पत्रकारिता और भाषा के अभिलेखीय संदर्भ में चुनौतियों एवं संभावनाओं का विश्लेषण करने में भी सहायक होगा।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. कल्पना लालजी (राष्ट्रीय संयोजक, सृजन मॉरीशस), डॉ. बृजेन्द्र अग्निहोत्री (संस्थापक-संपादक, मधुराक्षर), प्रो. रतन कुमारी वर्मा (जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज), डॉ. हृदय नारायण तिवारी (एकलव्य विश्वविद्यालय), श्री कपिल कुमार (वरिष्ठ पत्रकार, सृजन यूरोप), डॉ. सोमदत्त काशीनाथ (राष्ट्रीय संपादक, सृजन मॉरीशस), श्री अरुण नामदेव (राष्ट्रीय संपादक, सृजन अमेरिका), शालिनी गर्ग (राष्ट्रीय संपादक, सृजन कतर), प्रो. आशा शुक्ला (संरक्षक) और प्रो. विनोद कुमार मिश्रा (मार्गदर्शक) सहित अनेक विद्वानों का योगदान सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (मुख्य संयोजक एवं संस्थापक-निदेशक, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन, लखनऊ) और श्री प्रशांत चौबे (संयोजक, अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन, लखनऊ) का सक्रिय योगदान उल्लेखनीय है। यह आयोजन हिंदी भाषा, पत्रकारिता और अभिलेख संरक्षण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की भूमिका को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस महोत्सव में भाग लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण लिंक :-  https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms और क्यू आर कोड :- 

कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक – https://tinyurl.com/IHJM2025 और क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है :-

आयोजन से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल लिंक : https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL  और क्यू आर कोड :- 

व्हाट्सएप चैनल लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029Vakop6x0lwgge8FkKy1v और क्यू आर कोड :- 

और व्हाट्सएप समूह लिंक : https://chat.whatsapp.com/KCXWeRI0jUYEhbcywcxyMa और क्यू आर कोड :- 

आयोजकों ने हिंदी भाषा, पत्रकारिता, अभिलेख विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, पत्रकारों और भाषा प्रेमियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागी बनने का अनुरोध किया है। आयोजन से संबंधित सभी विवरण, पंजीकरण और कार्यक्रम लिंक ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025’ के आधिकारिक लिंक https://tinyurl.com/IHJM2025DetailsLinksQRCodes पर उपलब्ध हैं। आयोजकों का विश्वास है कि यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा, पत्रकारिता और अभिलेख संरक्षण के क्षेत्र में सार्थक संवाद स्थापित करेगा और हिंदी के वैश्विक विस्तार को नई दिशा प्रदान करेगा।

Last Updated on June 8, 2025 by srijanaustralia

  • पूनम चतुर्वेदी शुक्ला
  • संस्थापक-निदेशक
  • अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन
  • [email protected]
  • आशियाना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!