अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता पुरस्कार से नवाजे गए साहित्यकार गोविंद अवस्थी
उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर के युवा साहित्यकार एवं समाजसेवी गोविंद अवस्थी जी वर्तमान में इंजीनियरिंग के छात्र हैं इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना गोविंद अवस्थी के साथ-साथ पूरे अलीगढ़ शहर के लिए बड़े गौरव की बात है
यह विश्व स्तरीय सम्मान गोविंद अवस्थी जी को समाज राष्ट्र एवं मानवता की सेवा एवं उनके द्वारा किए गए साहित्यिक और सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए दिया गया है
इस सम्मान पर साहित्यकार गोविंद अवस्थी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाना उनके लिए बड़ी खुशी की बात है और हमेशा कोशिश रहेगी कि अपनी कलम से समाज में एकजुटता लाते हुए लोगों के बीच नैतिक एवं वैचारिक जागरूकता को जगाना है
अवस्थी जी की मां श्रीमती विद्या देवी जी से पुत्र की उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर उनकी माता ने कहा कि पुत्र द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं साहित्य की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें गर्व होता है और हर मां की तरह मेरी भी भगवान से बस यही प्रार्थना है कि मेरा बेटा सदैव खुश रहते हुए उच्च एवं सम्मानित पद प्राप्त करे
अवस्थी जी को राष्ट्रीय सम्मान सहित पित्र भक्ति, कोरोना वॉरियर्स शिक्षा सुधार योद्धा,
आदि पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं
Last Updated on January 4, 2021 by gauriawasthi72
- Sahity
- Sach Ki dastakSach
- Sach Ki Dastak
- [email protected] Dev classes aligarh [email protected] Dev classes aligarh ramghat roaf
- 2001 202001D