साँवला रंग और दाम्पत्य के खतरे “
जबसे यह ख़बर समाचार पत्र की सुर्खी बनी है कि एक आदमी को साँवला कलर होने के कारण उसकी बीबी ने छोड़ दिया तबसे ही , हमने और कई लोगो ने अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की गरज से सौंदर्य क्रीम बनाने वाली कंपनियों से कॉन्टेक्ट कर कोटेशन मंगवाना शुरू कर दिए ।
ऑल टाइम लवली फेस क्रीम बनाने वाली कंपनी ने तो बाकायदा दस साल का फेस मेंटेनेंस का कोटेशन थमा दिया , हिदायत इस हिदायत के साथ कि बस आप एक मुश्त दस लाख रुपए जमा करा दीजिए फिर देखिए , हम आपके फेस को इस तरह चमका देंगे की ” काँच भी चेहरे को रिफ्लेक्ट करने लगेगा ” एक योग गुरु की कंपनी ने तो हमे रिफ्रेश कोर्स करने का ऑफर दिया , बोले आप सिर्फ एक बार अपना चेहरा हमे हैंड ओव्हर कर दो फिर देखना “हम आपके चेहरे पर चार चाँद लगा देंगे ” जितने वादे नेता चुनाव जीतने में नही करते उससे ज्यादा लुभावने वादे ,उन कंपनियों के कारिंदे हमसे कर रहे थे चूँकि हम भी अपने फेस को लेकर कोई रिस्क लेना नही चाहते थे सो एक एक कर सभी मल्टीनेशनल कंपनी को कॉल कर लिया, हमारे चेहरे के रंग को लेकर कंपनी के प्रतिनिधि हमसे ज्यादा सीरियस थे वे बाकायदा प्रोग्राम सेट कर हमसे मिलने का वेट कर रहे थे इशारा पाते ही केबिन में दाखिल हो गए और अपना लेपटॉप ऑन कर दिया , यह देखिए सर दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर बेंजामिन हमसे कॉन्ट्रेक्ट के पहले इनकी स्थिति यह थी कि जब ये रात को किसी ओपन एरिया में खड़े होते थे तब इनका आकार ही नही दिखता था मगर हमारा दो साल का पैकेज लेने के बाद अब वे कोहिनूर की तरह दूर से नजर आने लगे है ,आप बस एक बार हमें मौका दीजिए फिर देखिए , छोड़ना तो दूर आपकी वाइफ लाइफ में चार कदम भी अकेले नही चलेगी ।
बात करते करते उन्होंने एग्रीमेंट के पेपर हमारे सामने रख दिए कंपनी की सेक्रेटरी पेन आगे बढ़ाते हुए कहने लगी , बस सर आप सिर्फ यहाँ साइन कर दीजिए हम कल से ही आपके साँवले रंग पर काम करना शुरू कर देंगे ।
ठीक है , मै एक दो दिन में आपसे कॉन्टेक्ट करता हूँ ,नो नो सर बिल्कुल नही यह इमोशनल मेटर है इसमें कोई कम्प्रोमाइज नही ! अब हम एक मिनिट भी वेस्ट नही करेंगे बस आप लीगल डॉक्युमेंट फुलफिल कर दीजिए, थोड़ी देर के ऑफिशियल ब्रेक के बाद हम आपके प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे , वे बाहर निकले ही थे कि स्किन शाइन फेस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया ” सर आपकी मेन रिक्वायर मेन्ट क्या है ” ? हम सबसे पहले उस पर फोकस करेंगे एक बार हमारी डील फाइनल हो गई फिर आप खुद देखेंगे कि आपकी लाइफ के चेंजेस ।
आपका फेस अब हमारी चिंता है ? नर्वस होने की कोई आवश्यकता नही है ,भूल जाइए की अभी तक आपके साथ क्या हुआ है सिर्फ सात दिन हमे दीजिए और देखिए आपका चेहरा सन लाईट में ग्लो करने लगेगा, अपने लेपटॉप की और इंगित कर कहने लगे यह देखिए फ़िल्म इंडस्ट्रीज के तमाम बड़े चेहरे आज हमारी ही देन है, कोई झंझट नही हमारा पूरा प्रोसीजर पेपर लेस है आपको सिर्फ चेक देना है बाकी हम पर छोड़ दीजिए।
आइए आपको डेमोस्ट्रेशन करके दिखाते है , वे टेबल पर लिटाने ही वाले थे कि श्रीमती जी का फोन आ गया आज का पेपर पढ़ा है आपने हां भाग्यवान पढ़ा है उसी की तैयारी कर रहा हूँ ” उसी की तैयारी मतलब तुम कहीं ये तो नही समझ रहे हो की भविष्य में, मैं भी उस महिला जैसा कुछ कर सकती हूँ ” ओ माई गॉड !
विषय की गंभीरता को समझते हुए मेने कहा सुनो आज रात हम डिनर पर चल रहे हैं , गुस्से में उसने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया ।
………….
रचना पूर्णतः मौलिक अप्रकाशित एवं अप्रसारित है।
सादर प्रकाशनार्थ …..
……………………
अनिल गुप्ता
8, कोतवाली रोड़ उज्जैन
संपर्क- 9039917912
Last Updated on May 9, 2021 by mahakalbhramannews
- अनिल
- गुप्ता
- महाकाल भ्रमण
- [email protected]
- 8,कोतवाली रोड़ उज्जैन