न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

वर्तमान समय में नैतिक शिक्षा क्यूँ आवश्यक है ?

Spread the love
image_pdfimage_print
  • वर्तमान समय मे नैतिक शिक्षा की अनिवार्यता क्यूँ जरुरी है ?

    हमारा देश अपनी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति के कारण आज पूरे विश्व मे सिरमोैर बना हुआ है, किंतु कुछ बातों के कारण आज हमारी संस्कृति का दिनों दिन पतन होता जा रहा है ।
    इस पतन का कारण नैतिक शिक्षा का ना होना है। आज के युग मे हम अपनी संस्कृति को छोड़ करके पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव की ओर निरंतर कदमो को बढ़ाये चलें जा रहे हैं। हम उन संस्कृतियों को देखकर ही अपना रहे हैं। केवल हमारे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भ्रष्ट नैतिकता का जाल फैलता जा रहा है। पहले कभी परिवार में दादा – दादी, चाचा -चाची, माता -पिता व बच्चे एकजुट होकर रहते थे किंतु आज संयुक्त परिवार एकल परिवार मे परिवर्तित होते जा रहे हैं।
    “कच्ची मिट्टी के घड़े,सोच समझकर ढाल,
    उत्तम बचपन जो गढ़े,नैतिक होगा काल।
    नैतिक मूल्यों से मिटे,गद्दारी का जाल।”
    पहले परिवारों मे बच्चे अपने माता पिता के चरण स्पर्श कर उनका अशीर्वाद लेते थे उनको ईश्वर की भांति पूजते थे जबकि आज के जमाने के बच्चे उनकी बातें सुनने से भी कतराते हैं आज ये संस्कृति शायद कहीं देखने को मिले। अब तो जिसको देखो वही अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगा है। इन सारे दुष्परिणामों से बचने के लिए केवल एक ही उपाय है “नैतिक शिक्षा” ।
    बच्चे देश का भविष्य होते है, यदि बच्चे अच्छे हुए तो देश का भविष्य अवश्य अच्छा होगा। सभी विद्यालयों और विश्व विद्यालयों में नैतिक शिक्षा का विषय अनिवार्य होना चाहिए क्योकि यह शिक्षा अत्यंत आवश्यक है । हमें खुद अपने बच्चों के लिए खुद एक उदाहरण बनना होगा तभी यह दुनिया सुचारु रूप से चल सकेगी हमें बच्चों को नैतिक शिक्षा रोमांचक रूप से सिखानी होगी।

    ज्योतिका शाही सक्सेना, स्वतन्त्र लेखिका , कवयित्री एवं नवोदित गीतकार
    लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Last Updated on March 1, 2022 by jyotikasaxena9290

  • ज्योतिका शाही सक्सेना
  • गीतकार, नवोदित कवयित्री एवं स्वतन्त्र लेखिका
  • विद्यार्थी
  • [email protected]
  • Sagar vihar colony Rajajipuram lucknow
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!