*रक्तदान करें एलायन्स क्लब के रक्तवीर बनें*
****************************************
रचयिता :
*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
रक्त दान करना जीवन में एक बड़ा है काम।
मामूली यह दान नहीं है यह है एक महादान।
रक्तदान है पुण्य कार्य ये मरते को बचाता है।
जीवन मृत्यु से लड़ रहे ग्रसित को जगाता है।
एक यूनिट ब्लड से तीन तीन जानें बचती हैं।
प्लाज्मा प्लेटलेट्स व आरबीसी दे सकती हैं।
अठारह से साठ वर्ष के स्वस्थ लोग दे सकते।
तीन माह में ये एक बार एक यूनिट दे सकते।
रक्तदाता को रक्तदान से होता स्वास्थ्य लाभ।
दिल की बीमारी व कैंसर में पहुँचता है लाभ।
ठंड में खून पतला करने में दवा जो खाता है।
शरीर का खून मोटे से पतला भी हो जाता है।
हीमोग्लोबिन स्तर ठीक स्त्रियाँ भी दे सकतीं।
ऋतुधर्म गर्भवती फीडिंग वाली ना दे सकतीं।
रक्तदान करने से शरीर में तेजी से रक्त बनता।
कोई न कमजोरी न ताकत में ही कमी लगता।
हमारे आईपी केजीए जी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट।
5000यु.ब्लड का एसीआई का मेगा प्रोजेक्ट।
पीआईपी भूपेंद्र चाहवाला का जन्मदिन है 14।
रक्तदान शिविर लगाया है दो दिन जून 13-14।
मन प्रसन्न हो जाताहै जब कोई दाता बनता है।
रक्तदान के शिविरों में जाके रक्तदान करता है।
दाता बनना है हमें तो आयें हमभी रक्तवीर बनें।
धरा नहीं वीरों से खाली एलायन्स रक्तवीर बनें।
रचयिता :
*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
(शिक्षक,कवि,लेखक,समीक्षक एवं समाजसेवी)
इंटरनेशनल चीफ एग्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर
2021-22,एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,प.बंगाल
संपर्क : ,9415350596
Last Updated on June 26, 2021 by dr.vinaysrivastava
- डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव
- वरिष्ठ प्रवक्ता
- पी बी कालेज
- [email protected]
- 156 - अभय नगर, प्रतापगढ़ सिटी, उ.प्र., भारत- 230002