“हम हैं भारतवासी”
विपत्ति आने पर जो डर जाते हैं ,
हम नही वो कायर कहलाते हैं
हर मुश्किल को यू हराते हैं ,
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं
जब जब संकट की घड़ी आयी है ,
हर चेहरे पर मुस्कान बनकर छायी है
डटकर जो उसका सामना करते हैं,
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं
न ही घबराते हैं,न ही डरवाते हैं ,
बस थाम एक-दूसरे का हाँथ हर डगर पार करवाते हैं
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं ,
डर लगता है कि क्या ये हो सकता है
यही सोच के वो आगे बढ़ सकता है ,
हर मुश्किल को वो आसां बनाते है
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं ,
एक दृढ़ निर्णय ही तो पथ दिखलाता है
शुरुआत को अंत तक पहुचाता है ,
तभी तो वो सही मायने में भारतवासी कहलाता है
जब जोर हथेली पर पड़ता है ,
वह चुप चाप यूँ ही न थर्राता है
सिसक सिसक के भी वह हर बार आगे बढ़ता जाता है ,
हर आस को उसके अंजाम तक पहुचाता है
तभी तो वो सही मायने में भारतवासी कहलाता है
स्वतंत्रता मिलने से पहले भी तो हमने देखा है ,
हज़ार बार तो लड़के हमनें देखा है
मिला था न मूल्य हमारे लडाई लड़ने का ,
एक दिन हक दिला ही दिया हर गुलिस्तां के सिपाही का
यही सीख तो हमे निरंतर दुहरानी है,
हर अंश-अंश को ये कहानी सुनानी है
न ही हम डरते हैं,न ही घबराते हैं ,
डटकर हर मुश्किल को आसां बनाते हैं,
तभी तो सही मायने में हम भारतवासी कहलाते हैं
*जय हिद,जय भारत*
स्वरचित
आशुतोष कुमार (स०अ०)
प्रा०वि० बन्दीपुर,हथगांव
फतेहपुर (उ०प्र०)
मो.9838332986
ईमेल आईडी[email protected]
Last Updated on November 9, 2020 by ashurag77
- आशुतोष कुमार
- सहायक अध्यापक
- शिक्षा विभाग
- [email protected]
- नई तहसील चौराहा अस्ती रोड विराट नगर फतेहपुर उत्तर प्रदेश भारत