न्यू मीडिया में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं शोध को समर्पित अव्यावसायिक अकादमिक अभिक्रम

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

सृजन ऑस्ट्रेलिया | SRIJAN AUSTRALIA

विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया से प्रकाशित, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका

A Multidisciplinary Peer Reviewed International E-Journal Published from, Victoria, Australia

डॉ. शैलेश शुक्ला

सुप्रसिद्ध कवि, न्यू मीडिया विशेषज्ञ एवं
प्रधान संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला

सुप्रसिद्ध चित्रकार, समाजसेवी एवं
मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया

हम हैं भारतवासी

Spread the love
image_pdfimage_print

“हम हैं भारतवासी”

विपत्ति आने पर जो डर जाते हैं ,
हम नही वो कायर कहलाते हैं
हर मुश्किल को यू हराते हैं ,
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं
जब जब संकट की घड़ी आयी है ,
हर चेहरे पर मुस्कान बनकर छायी है
डटकर जो उसका सामना करते हैं,
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं
न ही घबराते हैं,न ही डरवाते हैं ,
बस थाम एक-दूसरे का हाँथ हर डगर पार करवाते हैं
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं ,
डर लगता है कि क्या ये हो सकता है
यही सोच के वो आगे बढ़ सकता है ,
हर मुश्किल को वो आसां बनाते है
सही मायने में तब हम भारतवासी कहलाते हैं ,
एक दृढ़ निर्णय ही तो पथ दिखलाता है
शुरुआत को अंत तक पहुचाता है ,
तभी तो वो सही मायने में भारतवासी कहलाता है
जब जोर हथेली पर पड़ता है ,
वह चुप चाप यूँ ही न थर्राता है
सिसक सिसक के भी वह हर बार आगे बढ़ता जाता है ,
हर आस को उसके अंजाम तक पहुचाता है
तभी तो वो सही मायने में भारतवासी कहलाता है
स्वतंत्रता मिलने से पहले भी तो हमने देखा है ,
हज़ार बार तो लड़के हमनें देखा है
मिला था न मूल्य हमारे लडाई लड़ने का ,
एक दिन हक दिला ही दिया हर गुलिस्तां के सिपाही का
यही सीख तो हमे निरंतर दुहरानी है,
हर अंश-अंश को ये कहानी सुनानी है
न ही हम डरते हैं,न ही घबराते हैं ,
डटकर हर मुश्किल को आसां बनाते हैं,
तभी तो सही मायने में हम भारतवासी कहलाते हैं

*जय हिद,जय भारत*

स्वरचित
आशुतोष कुमार (स०अ०)
प्रा०वि० बन्दीपुर,हथगांव
फतेहपुर (उ०प्र०)
मो.9838332986
ईमेल आईडी[email protected]

 

Last Updated on November 9, 2020 by ashurag77

  • आशुतोष कुमार
  • सहायक अध्यापक
  • शिक्षा विभाग
  • [email protected]
  • नई तहसील चौराहा अस्ती रोड विराट नगर फतेहपुर उत्तर प्रदेश भारत
Facebook
Twitter
LinkedIn

More to explorer

2025.06.22  -  प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता  प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ  --.pdf - lighttt

‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता : प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागिता प्रमाणपत्र

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता पर  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न प्रयागराज, 24

2025.06.27  - कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण - --.pdf-- light---

कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण विषयक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 27 जून को

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर  परकृत्रिम मेधा के दौर में

light

मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता विषय पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!