विशेष रिपोर्ट
ऑल इंडिया रेडियो के नामकरण की 90वीं वर्षगाँठ पर ‘‘रेडियो पर हिंदी पत्रकारिता : विविध आयाम’’ विषय पर विषय-विशेषज्ञ से वार्ता कार्यक्रम 8 जून 2025 को
हिंदी पत्रकारिता के 200वें वर्ष के सुअवसर पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025’ के अंतर्गत ‘रेडियो पर हिंदी पत्रकारिता : विविध आयाम’ विषय पर एक विशेष विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन 8 जून 2025, रविवार को शाम 5:00 बजे किया जाएगा। इस आयोजन का विशेष महत्व इस तथ्य से भी जुड़ा है कि इस वर्ष ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (All India Radio) के नामकरण की 90वीं वर्षगाँठ भी मनाई जा रही है, जो रेडियो के ऐतिहासिक योगदान को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है।
यह कार्यक्रम ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (बठिंडा), आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, एकलव्य विश्वविद्यालय (दमोह, मध्य प्रदेश), अमरावती ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन, थाईलैंड हिंदी परिषद, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा सृजन ऑस्ट्रेलिया, सृजन मॉरीशस, सृजन कतर, सृजन मलेशिया, सृजन अमेरिका, सृजन थाईलैंड, सृजन यूरोप, मधुराक्षर आदि प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेषज्ञ वार्ता में विषय-विशेषज्ञ के रूप में श्री विनय राज तिवारी आमंत्रित हैं, जो एक वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, पूर्व उप निदेशक (भारतीय सूचना सेवा) और अधिवक्ता के रूप में हिंदी पत्रकारिता और रेडियो के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं।
श्री तिवारी का योगदान विशेष रूप से उत्तर-पूर्व भारत, विशेषकर सिक्किम और मिजोरम में हिंदी पत्रकारिता के प्रचार-प्रसार में अत्यंत सराहनीय रहा है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हिंदी पत्रकारिता को रेडियो के क्षेत्र में नई ऊर्जा और दिशा मिल सकती है।
कार्यक्रम में वार्ताकार एवं मंच संचालक की भूमिका डॉ. शैलेश शुक्ला निभाएंगे, जो स्वयं वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, साहित्यकार एवं सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह के वैश्विक प्रधान संपादक हैं।
डॉ. शुक्ला के निर्देशन में यह वार्ता और भी अधिक रोचक और ज्ञानवर्धक बन जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेडियो पत्रकारिता में हिंदी भाषा के ऐतिहासिक योगदान, वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करना है। इसके अंतर्गत रेडियो प्रसारण में हिंदी समाचार, फीचर, वार्ता, विज्ञापन और श्रोताओं के जुड़ाव जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के नामकरण की 90वीं वर्षगाँठ के अवसर पर इसके ऐतिहासिक सफर, विकास यात्रा और हिंदी पत्रकारिता में योगदान को भी याद किया जाएगा। यह आयोजन इस बात को भी रेखांकित करेगा कि डिजिटल युग में रेडियो पत्रकारिता किस प्रकार नए अवसरों और चुनौतियों का सामना कर रही है और इसमें हिंदी भाषा किस प्रकार अपनी उपस्थिति को सशक्त बना रही है।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. कल्पना लालजी (राष्ट्रीय संयोजक, सृजन मॉरीशस), डॉ. बृजेन्द्र अग्निहोत्री (संस्थापक-संपादक, मधुराक्षर), प्रो. रतन कुमारी वर्मा (जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज), डॉ. हृदय नारायण तिवारी (एकलव्य विश्वविद्यालय), श्री कपिल कुमार (वरिष्ठ पत्रकार, सृजन यूरोप), डॉ. सोमदत्त काशीनाथ (राष्ट्रीय संपादक, सृजन मॉरीशस), श्री अरुण नामदेव (राष्ट्रीय संपादक, सृजन अमेरिका), शालिनी गर्ग (राष्ट्रीय संपादक, सृजन कतर), प्रो. आशा शुक्ला (संरक्षक) और प्रो. विनोद कुमार मिश्रा (मार्गदर्शक) सहित अनेक विद्वानों का योगदान भी सुनिश्चित किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (मुख्य संयोजक एवं संस्थापक-निदेशक, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन, लखनऊ) और श्री प्रशांत चौबे (संयोजक, अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन, लखनऊ) की सक्रिय भूमिका रही है, जो कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम के महत्व को समझते हुए आयोजकों ने हिंदी पत्रकारिता, रेडियो जगत और सामाजिक विज्ञान से जुड़े सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, पत्रकारों और भाषा प्रेमियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागी बनने का आग्रह किया है। यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा, बल्कि रेडियो पत्रकारिता के नए युग में हिंदी की भूमिका को और अधिक प्रासंगिक एवं प्रभावशाली बनाने में भी मददगार होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी और पंजीकरण विवरण अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025 के आधिकारिक लिंक https://tinyurl.com/IHJM2025DetailsLinksQRCodes पर उपलब्ध हैं।
इस महोत्सव में भाग लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण लिंक :- https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms और क्यू आर कोड :-
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक – https://tinyurl.com/IHJM2025 और क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है :-
आयोजन से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल लिंक : https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL और क्यू आर कोड :-
व्हाट्सएप चैनल लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029Vakop6x0lwgge8FkKy1v और क्यू आर कोड :-
और व्हाट्सएप समूह लिंक : https://chat.whatsapp.com/KCXWeRI0jUYEhbcywcxyMa और क्यू आर कोड :-
आयोजकों का विश्वास है कि यह आयोजन हिंदी भाषा के क्षेत्र में रेडियो पत्रकारिता की विविधता, संभावनाओं और चुनौतियों पर सार्थक संवाद स्थापित करेगा और हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास को नई ऊँचाइयाँ देगा।
Last Updated on June 6, 2025 by srijanaustralia
- पूनम चतुर्वेदी शुक्ला
- संस्थापक-निदेशक
- अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन
- [email protected]
- आशियाना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत