‘यूके में हिंदी: विविध आयाम’ विषयक वार्ता का भव्य आयोजन 6 जून को
हिंदी पत्रकारिता के 200वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह-2025 के अंतर्गत ‘यूके में हिंदी: विविध आयाम’ विषयक वार्ता का भव्य आयोजन
हिंदी पत्रकारिता के 200 गौरवशाली वर्षों के अवसर पर 30 मई 2025 से 30 मई 2026 तक ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष-2025-26’ के रूप में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मई से 30 जून 2025 तक ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह-2025’ के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में 6 जून 2025 को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) ‘यूके में हिंदी: विविध आयाम’ विषय पर एक महत्वपूर्ण वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 352वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति और राष्ट्रगौरव के लिए विशेष महत्व रखता है।
यह कार्यक्रम ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इसके सहयोगी संस्थानों में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय, डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, एकलव्य विश्वविद्यालय (दमोह, मध्यप्रदेश), अमरावती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, थाईलैंड हिंदी परिषद, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज (प्रयागराज), शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय (सूरजपुर), सृजन ऑस्ट्रेलिया, सृजन मॉरीशस, सृजन अमेरिका, सृजन थाईलैंड, सृजन यूरोप, मधुराक्षी आदि पत्रिकाएँ एवं संस्थाएँ शामिल हैं। इस बहुआयामी आयोजन से हिंदी भाषा, पत्रकारिता और साहित्य को वैश्विक मंच पर नया आयाम मिलने की संभावना प्रबल है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, मुख्य सचिव कथा (यूके) एवं ‘द पुरवाई’ पत्रिका के प्रधान संपादक श्री तेजेंद्र शर्मा आमंत्रित हैं।
उन्होंने न केवल यूके में हिंदी लेखन, संपादन और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी विश्व पटल पर सशक्त किया है। उनके अनुभवों से श्रोतागण हिंदी पत्रकारिता के वैश्विक आयामों को समझने का एक दुर्लभ अवसर प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन और वार्तालाप वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह के वैश्विक प्रधान संपादक डॉ. शैलेश शुक्ला करेंगे।
डॉ. शुक्ला का नाम हिंदी पत्रकारिता, साहित्य और राजभाषा के क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हिंदी के विकास, प्रचार-प्रसार एवं वैश्वीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उनके संयोजन में यह कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक बनने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े संयोजकों में मॉरीशस की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कल्पना लालजी, कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. बृजेन्द्र अग्निहोत्री, प्रो. रतन कुमारी वर्मा, डॉ. हृदय नारायण तिवारी, श्री कपिल कुमार, डॉ. सोमदत्त काशीनाथ, श्री अरुण नामदेव और शालिनी गर्ग जैसे अनुभवी और समर्पित विद्वान शामिल हैं। इनके साथ संरक्षक के रूप में इंदौर के महु में स्थित भीम राव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलगुरु माननीय प्रो. आशा शुक्ला और मॉरीशस स्थित विश्व हिंदी सचिवालय के पूर्व महासचिव माननीय प्रो. विनोद कुमार मिश्र का मार्गदर्शन भी इस आयोजन को विशिष्ट नेतृत्व प्रदान कर रहा है।
यह कार्यक्रम हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है, जिसमें यूके में हिंदी के विविध आयामों को समझने और वैश्विक हिंदी पत्रकारिता के भविष्य की दिशा तय करने के लिए विशेषज्ञों के अनुभवों और विचारों को साझा किया जाएगा। कार्यक्रम के सभी विवरणों के लिए आयोजकों द्वारा लिंक https://srijanaustralia.srijansansar.com/ भी उपलब्ध कराया गया है।
यह आयोजन निश्चित ही हिंदी पत्रकारिता के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा, जिससे हिंदी प्रेमियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा। हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्षों की इस ऐतिहासिक यात्रा को और भी व्यापक बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
इस महोत्सव में भाग लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण लिंक :- https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms और क्यू आर कोड :-
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक – https://tinyurl.com/IHJM2025 और क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है :-
आयोजन से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल लिंक : https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL और क्यू आर कोड :-
व्हाट्सएप चैनल लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029Vakop6x0lwgge8FkKy1v और क्यू आर कोड :-
और व्हाट्सएप समूह लिंक : https://chat.whatsapp.com/KCXWeRI0jUYEhbcywcxyMa और क्यू आर कोड :-
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन तथा अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक-निदेशक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन विश्वस्तरीय स्तर पर हिंदी पत्रकारिता की स्थिति, चुनौतियों और संभावनाओं को एक साथ मंच पर लाकर संवाद, विमर्श और नवाचार की दिशा में एक निर्णायक पहल करेगा। यह आयोजन न केवल हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करता है, बल्कि डिजिटल युग में उसके बदलते स्वरूप को भी वैश्विक विमर्श का हिस्सा बनाता है। यह महीना निश्चित रूप से हिंदी के लिए एक नई जागरूकता, आत्मगौरव और अंतरराष्ट्रीय संवाद का उत्सव सिद्ध होगा।