अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025 का भव्य शुभारंभ : राजदूत अखिलेश मिश्रा के आशीर्वचनों से होगा भव्य उद्घाटन
अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025 का भव्य शुभारंभ : राजदूत अखिलेश मिश्रा के आशीर्वचनों से होगा भव्य उद्घाटन
हिंदी पत्रकारिता के दो सौ वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को रेखांकित करते हुए तथा आने वाले समय की संभावनाओं को दिशा देने के उद्देश्य से ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025’ का आयोजन 30 मई से 30 जून तक पूरे एक महीने तक वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की परिकल्पना न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा की गई है, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों की हिंदी संस्थाएँ, विश्वविद्यालय, पत्रिकाएँ और विद्वान शामिल हो रहे हैं। आयोजन का शुभारंभ 30 मई 2025 को सायं 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा और यह शुभारंभ समारोह गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिंदी जगत की कई विशिष्ट विभूतियाँ भाग लेंगी।
इस भव्य उद्घाटन समारोह में माननीय श्री अखिलेश मिश्रा, भारत सरकार के आयरलैंड स्थित राजदूत, अपने विशेष आशीर्वचन के साथ आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी.पी. प्रसाईं शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे तथा प्रो. कन्हैया त्रिपाठी (डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय), प्रो. विनोद कुमार मिश्रा (पूर्व महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस), प्रो. हरीश कुमार (महाराजा दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक), प्रो. पूरन चंद टंडन (दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो. पवन कुमार जैन (कुलपति, एकलव्य विश्वविद्यालय) एवं प्रो. आशा शुक्ला (पूर्व कुलपति, ब्राउस, महू सहित अनेक प्रतिष्ठित वक्ता हिंदी पत्रकारिता के विविध पहलुओं पर अपने विचार प्रकट करेंगे। समापन पुनः श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन और अंत में प्रो. जी.पी. प्रसाईं का अध्यक्षीय वक्तव्य दिया जाएगा।
यह उद्घाटन कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता के एक वैश्विक मंच के रूप में आयोजित हो रहा है, जहाँ विभिन्न देशों के विद्वान, शोधकर्ता, पत्रकार, विद्यार्थी और मीडिया विश्लेषक भागीदारी करेंगे। आयोजन की विशेषता यह है कि पूरे माहभर दैनिक संगोष्ठियाँ, अंतरराष्ट्रीय शोध संवाद, विशेष व्याख्यान, पुस्तक विमोचन, पत्रिकाओं के विशेषांक, हिंदी और मीडिया पर आधारित प्रशिक्षण सत्र, रचनात्मक प्रतियोगिताएं और अनुवाद कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनका सीधा प्रसारण डिजिटल मंचों पर किया जाएगा।
इस महोत्सव में भाग लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण लिंक :- https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms और क्यू आर कोड :-
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक – https://tinyurl.com/IHJM2025 और क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है :-
आयोजन से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल लिंक : https://t.me/SrijanAustraliaIEJournaL और क्यू आर कोड :-
व्हाट्सएप चैनल लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029Vakop6x0lwgge8FkKy1v और क्यू आर कोड :-
और व्हाट्सएप समूह लिंक : https://chat.whatsapp.com/KCXWeRI0jUYEhbcywcxyMa और क्यू आर कोड :-
अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025 का भव्य शुभारंभ की कार्यक्रम सूची इस प्रकार है
7:30 – 7:35 : कार्यक्रम का शुभारंभ
7:35 – 7:40 : सभी गणमान्य अतिथियों का परिचय एवं स्वागत – कार्यक्रम संचालक
7:40 – 7:45 : आशीर्वचन – श्री अखिलेश मिश्रा (राजदूत, आयरलैंड)
7:45 – 7:50 : शुभकामनाएं – प्रो. जी.पी. प्रसाईं, माननीय कुलपति, त्रिपुरा विश्वविद्यालय
7:50 – 8:00 : प्रो. कन्हैया त्रिपाठी, डॉ. आंबेडकर चेयर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय
8:00 – 8:10 : प्रो. विनोद कुमार मिश्रा, पूर्व महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस एवं अधिष्ठाता, साहित्य संकाय, त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्याल
8:10 – 8:20 : प्रो. हरीश कुमार, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
8:20 – 8:30 : प्रो. पूरन चंद टंडन, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, हिंदी विभाग, दिल्ली विवि, एवं निदेशक, भारतीय अनुवाद परिषद
8:30 – 8:40 : प्रो. पवन कुमार जैन, माननीय कुलपति, एकलव्य विश्वविद्यालय
8:40 – 8:50 : प्रो. आशा शुक्ला, माननीय पूर्व कुलपति, ब्राउस, महु, इंदौर, मध्य प्रदेश
8:50 – 9:00 : मुख्य अतिथि का संबोधन श्री अखिलेश मिश्रा, माननीय राजदूत, आयरलैंड
9:00 – 9:10 : अध्यक्षीय वक्तव्य – प्रो. जी.पी. प्रसाईं, माननीय कुलपति, त्रिपुरा विश्वविद्यालय
9:10 – 9:15 : धन्यवाद ज्ञापन – संचालक डॉ. शैलेश शुक्ला, वैश्विक प्रधान संपादक, सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन तथा अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक-निदेशक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन विश्वस्तरीय स्तर पर हिंदी पत्रकारिता की स्थिति, चुनौतियों और संभावनाओं को एक साथ मंच पर लाकर संवाद, विमर्श और नवाचार की दिशा में एक निर्णायक पहल करेगा। यह आयोजन न केवल हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करता है, बल्कि डिजिटल युग में उसके बदलते स्वरूप को भी वैश्विक विमर्श का हिस्सा बनाता है। यह महीना निश्चित रूप से हिंदी के लिए एक नई जागरूकता, आत्मगौरव और अंतरराष्ट्रीय संवाद का उत्सव सिद्ध होगा।