प्रेम काव्य लेखन प्रतियोगिता हेतु “यादें”
यादें
[“हरिश्चंदा” (प्रेम की अनन्य गाथा) प्रेम काव्य कविता का नायक हरि अपनी चंदा का स्मरण करते हुए लेखक “हिंदी जुड़वाँ”]
मैं पलट रहा हूं पन्ना पन्ना, यादों की परछाई का
आज मेरा दिल दुखता है, बिछड़ने की जुदाई का
कितने अरसे बीत गए, अब वह कहां जवानी हैं
मिलकर भी मिल ना पाए, अधूरी प्रेम कहानी है
कोशिश हमने भी नहीं की, छूकर प्यार जताने को
कहा उसने नहीं तरसती रही, एक स्पर्श को पाने को
वह जीत रही थी क्षण क्षण, अपनी प्यारी मुस्कान से
मेरा उससे प्यार था गहरा, बढ़कर अपनी जान से
कभी उत्सुकता मन में उठती, उसको गले लगाने को
वह चाहती थी मन ही मन, मुझको दिल में छुपाने को
मुझे समझती में उसे समझता, अभी बहुत ही दूरी थी
आज पूछता हूं मेरे मन, बता कौनसी तेरी मजबूरी थी
मेरा मन उसे चाहता रह गया, इजहार नहीं कर पाया
घुटकर रहगई मेरी हसरतें, उसको कभी नहीं बताया
वह पड़ाव उम्र का तृष्णा मन की, कभी भूल ना पाए
एक दूजे को देख देखकर बिच्छड़ गए हमने चुनी जुदाई
हेतराम भार्गव “हिन्दी जुड़वाँ”
शिक्षा – MA हिन्दी, B. ED., NET 8 बार
सम्प्रति-हिन्दी शिक्षक, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसान, शिक्षा विभाग केन्द्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़
9829960882 [email protected]
माता-पिता – श्रीमती गौरां देवी, श्री कालूराम भार्गव
प्रकाशित रचनाएं –
जलियांवाला बाग दीर्घ कविता (लेखक द्वय हिन्दी जुड़वाँ – खंड काव्य )
मैं हिन्दी हूँ – राष्ट्रभाषा को समर्पित महाकाव्य (लेखक द्वय हिन्दी जुड़वाँ – महाकाव्य )
आकाशवाणी वार्ता – सिटी कॉटन चेनल सूरतगढ राजस्थान भारत
कविता संग्रह शीघ्र प्रकाश्य –
वीर पंजाब की धरती (लेखक द्वय हिन्दी जुड़वाँ – महाकाव्य )
तुम क्यों मौन हो – (लेखक द्वय हिन्दी जुड़वाँ – खंड काव्य )
उद्देश्य– हिंदी को प्रशासनिक कार्यालयों में लोकप्रिय व प्राथमिक संचार की भाषा बनाना।
साहित्य सम्मान –
स्वास्तिक सम्मान 2019 – कायाकल्प साहित्य फाउंडेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश l
साहित्य श्री सम्मान 2020– साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्थान, मुंबई महाराष्ट्र l
ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान 2020– ज्ञानोदय साहित्य संस्था कर्नाटक l
सृजन श्री सम्मान 2020 – सृजनांश प्रकाशन, दुमका झारखंड।
कला शिरोमणी साहित्य सम्मान 2020– ब्रजलोक साहित्य शोध संस्थान, आगरा उत्तर प्रदेश l