लेखकों एवं रचनाकारों हेतु आवश्यक निर्देश
हमसे संपर्क करने के लिए आपका हार्दिक आभार
आपकी भेजी गई सभी प्रकार की रचनाएं ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह’ के अंतर्गत प्रकाशित होने वाली किसी भी एक / एक से अधिक पत्रिका / पत्रिकाओं में प्रकाशित की जा सकती है।
ज्ञात हो कि ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह’ जिसके अंतर्गत विश्व के विभिन्न देशों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं – सृजन यूरोप’, ‘सृजन कुवैत’, ‘सृजन कतर’, ‘सृजन नेपाल’, ‘सृजन भारत’, ‘सृजन संसार’, ‘सृजन मलेशिया’, ‘सृजन मॉरीशस’, ‘सृजन थाईलैंड’, ‘सृजन अमेरिका’,आदि का प्रकाशन किया जाता है।
पत्रिकाओं के अतिरिक्त आपकी रचनाओं / लेखों / सभी प्रकार की लिखित सामग्री का प्रयोग ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ और उसकी सहयोगी संस्थाओं / व्यक्तियों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं / पुस्तकों में भी किया जा सकता है।
कहीं भी प्रकाशन होने की स्थिति में प्रकाशन उपरांत संबंधित रचनाकार को उसके द्वारा दिए गए संपर्क विवरण अनुसार सूचित किया जाएगा।
आप अपनी रचनाएं “सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका में प्रकाशन” हेतु भी भेज सकते हैं। इसके लिए लिंक : https://srijanaustralia.com/साहित्यिक-रचनाएं-शोध-आले/ का प्रयोग किया जा सकता है।
सृजन ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशन हेतु साहित्यिक रचनाएं, शोध पत्र और गतिविधियों की रिपोर्ट *केवल* सृजन ऑस्ट्रेलिया की वेबसाईट के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी।
साहित्यिक रचनाएं, शोध पत्र और गतिविधियों की रिपोर्ट भेजने हेतु लिंक
https://srijanaustralia.com/साहित्यिक-रचनाएं-शोध-आले/
‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह’ के अंतर्गत प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं में प्रकाशन हेतु साहित्य की सभी विधाओं में रचनाएं केवल वर्ड फॉर्मैट में युनिकोड फॉन्ट में टाइप की हुई ही स्वीकार की जाती हैं।
‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘सृजन संसार अंतरराष्ट्रीय पत्रिका समूह’ साहित्य और संस्कृति के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में आपसी मेलजोल और भाईचारे को बढ़ाने के लिए कार्य करता है। हमारे प्रकाशन समूह में ऐसी कोई भी रचना स्वीकार नहीं की जाती जिसमें किसी व्यक्ति, समूह, संस्थान, जाति, धर्म, देश, परंपरा के विरुद्ध कोई बात प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कही गई हो।
‘शोध आलेख’ के संदर्भ में निम्नलिखित मानदंडों का कड़ाई से पालन आवश्यक है :-
- वर्डफॉर्मैट में युनिकोड फॉन्ट प्रयोग करते हुए
- भाषिकएवं व्याकरणिक रूप से त्रुटिरहित हो
- शोधआलेख में कोई भी सूचना बिना संदर्भ के न हो
- आलेखका स्वरूप निम्न प्रकार का हो
- शोधआलेख का शीर्षक
• लेखक का नाम, उनकी संबद्धता, मोबाईल एवं ईमेल पता
• सार (250-300) शब्दों में
• कीवर्ड / बीज शब्द (6-10)
• परिचय
• साहित्य समीक्षा
• शोध विधि
• परिणाम और चर्चा
• निष्कर्ष
• आभार (वैकल्पिक)
• संदर्भ सूची
रचनाकर अपनी रचना भेजने की बाद कृपया 100 दिन या अगले दो अंक प्रकाशित होने तक प्रतीक्षा करें। हमारे प्रकाशन समूह की सम्पूर्ण स्वयंसेवी संपादकीय टीम अल्पकालिक आधार पर कार्य करती है। प्रकाशन हेतु निर्धारित संपादकीय नीति के मानदंडों के आधार पर प्रत्येक रचना पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाता है। चूंकि सृजन ऑस्ट्रेलिया को प्रतिदिन सैकड़ों रचनाएं ईमेल के माध्यम से प्राप्त होती हैं इसलिए रचनाओं पर निर्णय लेने में समय लग सकता है।
धीरे-धीरे हमारे स्वयंसेवी संपादकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। आशा है यह प्रतीक्षा अवधि धीरे-धीरे कम होती रहेगी। कृपया धैर्य बनाएं रखें।
पूनम चतुर्वेदी शुक्ला
संस्थापक-निदेशक
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं
अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन
ईमेल पता : [email protected]