नववर्ष २०२१ अभिनंदन
🌺नव वर्ष २०२१अभिनंदन🌺
नव वर्ष हम करते अभिनंदन तुम्हारा हैं,
नव चेतना व आशा में झूमे जग सारा है,
प्रगति पथ पर सतत् आगे बढ़ते रहे हम,
चेहरों पे मुस्कान हो ये उद्येशय हमारा है,
नववर्ष हम ……
कोई छोटा नही ,न कोई अहंकार में तना हो,
दीन -हीन की रक्षा में जन गण मन जुटा हो,
खुशियों की चादर फैला हम सब साथ बैठे,
हम दे मान सबको ,हर दिल में प्यार भरा हो,
नव वर्ष हम …..
माँ सरस्वती,लेखनी के हम सब आराधक हैं,
हाथों से लिखते हम दुनिया की नई इबारत हैं,
मन के भावों को गंगाजल सा पावन रखकर,
जग को देनी नई दिशा,नव प्रवाह की धारा है,
नववर्ष हम ……
खूब रचा रचियेता ने जग का ये तो विधान है,
इसके वेग-आवेग में बहते हम लहर समान है,
ऊचाई तक जाने के बाद , आना फिर धरातल,
गढ़ नूतन सोपान,समय भी कब कहाँ ठहरा है,
नववर्ष हम ……
- –मनीषा सुमन
स्वरचित