महिला दिवस काव्य काव्य प्रतियोगिता हेतु कविता शीर्षक- “श्रृंगार स्वाभिमान का”
”श्रृंगार स्वाभिमान का”
बनावटी सुंदरता से परे रहकर
आत्मिक गर्व से जो कर्म करे,
आत्म सम्मान निज ह्रदय में रखकर
सीना चौड़ा कर जो कदम धरे,
सत्कर्मों से परिवार का मान बढ़ाएं
कुनबे की नाक का सम्मान करे,
चरित्र हो जिसका दूध सा पाक
पति की हैसियत का गुमान करे,
सबसे खूबसूरत है वह महिला
जो स्वाभिमान का श्रंगार करे,
सिर ऊंचा कर चले शान से
अभिमान का उसके समाज भी गुणगान करे।
Dr Meenu Poonia
International player and Banker
The Jaipur central co operative bank ltd Jaipur Rajasthan
9414421661
E 30 A Kanha Vihar Bhura Patel marg Gandhi path west Vaishali Nagar Jaipur Rajasthan India pin code 302021