महिला दिवस काव्य प्रतियोगिता हेतू कविता : “नारी शक्ति”
नारी शक्ति के क्या कहने, सारे जग में सब जाने
सेना हो या हो पुलिस, दौड़ हो या हो अंतरिक्ष!
हर जगह लहरा रही, नारी अपना परचम
शिक्षा हो या हो मेडिकल, स्थल हो या हो जल!
आईएएस हो या आईपीएस,पर्वत हो या हो बाॅक्सिंग
हर जगह स्त्री ने, साबित किया है खुद को!
चाहे जन्म देना हो फिर, या सहना हो तकलीफ कोई
सबकुछ अपने अंदर, समेट कर रह जाती वही!
शक्ति के बिना लगते हैं, शिव भी अधूरे
“दर्श” नारी की शक्ति, करती हर काम पूरे!
नाम- धीरज कुमार शुक्ला “दर्श”
पद- जिलाध्यक्ष, झालावाड़ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, राजस्थान
पता- ग्राम व पोस्ट पिपलाज, तह. खानपुर ,जिला झालावाड़, राजस्थान, (326038) भारत
मोबाइल अंक/वाट्सएप अंक- 7688823730
Email- dheerajkumarshukla99