1

अमूल्य त्रिपाठी की नई कविता – “तेरी मुहब्बत”

वो रातें मुझे पसंद है,
वो बातें मुझे पसंद है,
तेरी मुहब्बत की हर,
यादें मुझे पसंद है।

चाँदनी रातों में तेरा,
खूबसूरत दमकता चेहरा,
इन आँखों को बड़ा पसंद है।

बारिश की बूँदों के बीच,
तेरा,यूँ भीगते जाना,
तेरी हर मुलाकात
मुझे पसंद है।

चेहरे पर गिरती लटों को,
यूँ हाथों से फेरना,
मुझे पसंद है।

मुहब्बत की बातों पर,
तेरा मुस्कुराना
मुझे पसंद है.
हर लहजा तेरा
मुझे पसंद है।