तराने ज़िंदगी के
जिंदगी के तरानो में तेरा अंदाज है शामिल
जिंदगी के तरानो में तेरा अंदाज है शामिल!!
धड़कतै दिल कि धड़कन में तेरा एहसास है शामिल!
जिंदगी के तरानो तेरा एहसास हैं शमिल!!
जिंदगी के हर लम्हों कि राहों में तेरा इजहार है शामिल!
जिंदगी के तरानो में तेरा एहसान है शामिल!!
सुर्ख सुबह कि लाली चमकती गालों पे बाली
माथे पे चांद सी दमकती विंदिया
नजर के नूर का दीदार है शामिल!
जिंदगी के तरानो में तेरा एहसास हैं शामिल!!
घने जुल्फों के सेहरे में छुपा तेरा ए चेहरा
करम किस्मत कि ख्वाहिसो का इंतजार है शामिल!
जिंदगी के तरानो में तेरा एहसास है शामिल!!
तू मकसद कि मल्लिका अरमानों कि बहों में
इरादों कि इबादत का इम्तिहान है शामिल!
जिंदगी के तरानो में तेरा एहसास हैं शामिल!!
नन्द लाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर