लड़के जब रोतें हैं
- लड़के जब रोते हैं,
प्रकृति में असंतुलन बढ़ जाता है।
सूर्य अपने तीव्र वेग पर आ जाते हैं।
समंदर में वाष्पोत्सर्जन चरम पर होता है।
पृथ्वी का जलस्तर तेजी से घटता है।
वनस्पतियाँ कुम्हलाने लगती हैं।
सुनों लड़कों! प्रकृति में संतुलन
बनाये रखने के लिए ही सही,
तुम आसानी से मत रोना…।