*अमर शहीदों को नमन हमारा-श्रद्धा सुमन समर्पित*
*अमर शहीदों को नमन हमारा-श्रद्धा सुमन समर्पित*
****************************************
रचनाकार :
*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
नक्सलवाद आतंकवाद,ही भारत के दुश्मन हैं।
नक्सलवादी आतंकवादी,सभी हमारे दुश्मन हैं।
वीर एवं जांबाज़ सिपाही,देश की रक्षा करते हैं।
यही हमारे परिवारों के भी,रोज सुरक्षा करते हैं।
आतंकवादियों ने अब तक कितनी जानें ले लीं।
नक्सलवादियों ने छत्तीसगढ़ में 24 जानें ले लीं।
सूनी हुई दुल्हनों की मांगें,माँ की गोदी भी सूनी।
बहनों से भाई छीन लिए,पिता की उम्मीदें सूनी।
नक्सलियों से संघर्ष हेतु,वीर बन्दूखें ले चल दिये।
काफी नक्सलियों को मारे,वो परलोक चल दिये।
नक्सलाइट एरिया में,ड्यूटी पर लगे जवानों पर।
नक्सलियों ने धोखे से, हमला किया जवानों पर।
हमारी सुरक्षा फ़ोर्स के,24 जवान शहीद हो गए।
शीश चढ़ा वीरों ने अपना,सर्वोच्च बलिदान दिए।
भारत के वीर सपूतों ने,देश हित में दिए शहादत।
नक्सलवाद समूल नष्ट हो,बेकार न जाए शहादत।
ऐसी बने योजना कोई,भारत नक्सलवाद मुक्त हो।
ऐसी बने योजना कोई,ये देश आतंकवाद मुक्त हो।
शत शत नमन शहीदों को,जिसने भी प्राण गंवाए।
भारत की रक्षा सुरक्षा में,ये अपना जीवन दे आए।
उन मांओं को मेरा नमन,जिस कोखी के थे लाल।
उन विधवाओं को नमन,ईश्वर उनका रखे ख्याल।
देश कभी न भूल सकेगा,अपने वीरों की क़ुरबानी।
बलिदान कर दिया जिसने,माँ भारती हेतु जवानी।
रचनाकार :
*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
इंटरनेशनल चीफ एग्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर
2021-22,एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,प.बंगाल
संपर्क : 9415350596