पुलवामा हमले के शूरवीर,तिरंगे की शान शहीदों को नमन हमारा
पुलवामा घातक हमले के हे शूरवीर।
तुमको शत शत नमन हमारा हे वीर।।
हे देश के रक्षक,तुम्हें शत- 2 प्रणाम।
माँ भारती के लाल,तुझे मेरा प्रणाम।।
प्राणों की शहादत,देकर करते रक्षा।
तेरा बलिदान करे,भारत की सुरक्षा।।
दुश्मन चाहे जितना,भी जोर लगाये।
भारत की सीमा पर,तनाव फैलाये।।
तुम रक्षक हो,भारत सीमा की शान।
दुश्मन से बदला,लेते हो बंदूखे तान।।
तुम पर करें गर्व,देशवासी अभिमान।
तेरे दम पर भारत,के झंडे की शान।।
हे शूरवीर हे देश भक्त,तुम बड़े महान।
करता नमन तुम्हें वीरों,शत-2 प्रणाम।।
दुश्मनों ने धोखे से 40 वीरों को मारा।
व्यर्थ शहादत न हो भारत ने ललकारा।।
भारत की आजादी,के गौरव हो शान।
अंग्रेजों से लोहा लेकर,देदी तूने जान।।
गुलामी की बेड़ी से,मुक्त सारा जहान।
ये अपना हिंदुस्तान,भारत बना महान।।
गणतंत्र दिवस मना रहे सब हिंदुस्तानी।
स्वतंत्रत हैं हम भगा दिए इंग्लिशतानी।।
सदा तिरंगा ऐसेही लहर लहर लहराये।
भारत माता के आगे सब शीश झुकाये।।
युगों-2 तक याद,रखेगा तेरा बलिदान।
हे भारतके क्रांतिवीर,तेरा सदा सम्मान।।
अमर शहीदों माँ भारती के सच्चे लाल।
भारत के रक्षक हो तुम भारत के भाल।।
श्रद्धा सुमन समर्पित है,कोटि-2 प्रणाम।
वंदन है अभिनन्दन है शत-शत प्रणाम।।
रचयिता :
*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-नार्थ इंडिया
एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,कोलकाता,प.बंगाल
संपर्क : 9415350596