1

पतंग सी लहराए दिल

  1. पतंग सी लहराए दिल
    ऊंची जीवन की उड़ान हो,
    तील और गुड़ जैसा मीठा बनें
    सबके होठों पर मुस्कान हो!!
    पावन पर्व संक्रांति की,
    प्रकाशित सबके जीवन को करे
    नई ऊर्जा, नया उल्लास,
    प्रेम और विश्वास
    हर दिल में भरे!!