हिंदुस्तान हमारा है
“वन्देमातरम” से लेकर “जन – गन – मन” तक जो दिल में बसता है यह हिंदुस्तान हमारा है,
“खेतों की हरियाली” से “तकनीकी उद्योगों” तक जो निरंतर चलता है यह हिंदुस्तान हमारा है l
सहस्त्र बलिदानों से इस सरजमीं को खिंचा है,
सैकड़ों ने अपने रक्तों से इस मातृभूमि को सींचा है,
“सैनिकों” से लेकर “किसानों” के धमनियों में रक्त की तरह बहता है यह हिंदुस्तान हमारा है l
“जन – जन की सुरक्षा” से लेकर “अन्नपूर्णा के पूजन” तक यह हिंदुस्तान हमारा है l
मोल क्या चुका पाएँगे हम उन मातृभूमि के रक्षकों का ?
मोल क्या चुका पाएँगे हम उन अन्नदाताओं से श्रमिकों का ?
जीवन अतुल्य धन है जिसका मापदंड अमूल्य है,
सम्मान करो उनका जिनका जीवन ईश्वर भक्ति तुल्य है l
“कश्मीर” से लेकर “कन्याकुमारी” तक जो जन – तरंग उमड़ता है यह हिंदुस्तान हमारा है l
“हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई” से लेकर “मनुष्यता के प्राणों” को अपनत्व के रंग से रंगता है यह हिंदुस्तान हमारा है l