करुणा का भंडार गुरु
सुखों का आधार गुरु
ज्ञान का विस्तार गुरु
तेरी महिमा अपार गुरु
जीवन के उद्धारक गुरु
ज्ञान के प्रसारक गुरु
अंधकार के विनाशक गुरु
आदर्शों के विचारक गुरु
देते मृदुवाणी मुस्कान गुरु
बनाते नींव पर मकान गुरु
भरकर स्नेह ,ममता से
भरते प्रेम का भंडार गुरु
देते सपनों को आकार गुरु
हौसलों में भर देते उड़ान गुरु
पहुँचा कर हमें मजिलों तक
नहीं माँगते हमसे सम्मान गुरू
नीलम जैन
प्र.वि. रजवारा, ब्लाक -बिरधा
ललितपुर
Last Updated on January 8, 2021 by navneetshukla2021