दिल पर रंग चढ़ा कर देखो,
गीत लबों पर ला कर देखो।
दुनियां दारी यूँ ही चलेगी,
दिल अपना बहला कर देखो।
पशोपेस में उम्र गुज़री,
दिल तो ज़रा लगा कर देखो।
मीत मिला जो मन का यारों ,
उस पर प्यार लुटा कर देखो।
मौसम इतना हँसी हो गया है,
पलकें ज़रा उठा कर देखो ।
कभी हो नग़मा कभी हो आँसू,
धड़कन आग बना कर देखो।
मंज़िल को पाना है राही,
एक- एक कदम बढ़ा कर देखो।
जाति वर्ग की जगह न कोई ,
हर दीवार हटा कर देखो ।
( शिक्षिका )
फ़तेहपुर उत्तर प्रदेश
Last Updated on January 17, 2021 by asiyafarooqui1525